Tuesday, 20 June 2017

PAN CARD Application, Linking & Other Issues

PAN, or permanent account number, is a unique 10-digit alphanumeric identity which is allotted to each taxpayer by the Income Tax Department under the supervision of the Central Board of Direct Taxes. It also serves as an identity proof. PAN is mandatory for financial transactions such as receiving taxable salary or professional fees, sale or purchase of assets above specified limits, buy mutual funds and more.                Online PAN Application
HOW TO APPLY?
  • Use 'Form 49A' or 'Form 49AA' as applicable to you. Find more details at incometaxindia.gov.inYou can find the location of PAN card offices in any city from the websites of the Income Tax Department or National Securities Depository Limited (NSDL).You will need copies of proof of Identity and address.
  • Online PAN Application
  •  
  • Track the status of your application online.
  • Track Your PAN Card Click Here
  • For Correction in PAN Card follow the link given below

To Link PAN Card with AAdhar Card Follow this link

Permanent Account Number is effective because of its uniqueness. It is an interesting thing to learn about the structuring of PAN. There is a lot of hidden information that goes into the making of the Permanent Account Number.PAN is generated automatically by the online system by taking into account the information furnished by the PAN applicant.




Monday, 19 June 2017

PUBLIC UTILITY DOCUMENTS SUPPORT

UIDAI: Unique Identification Authority of India  
TO KNOW ABOUT AADHAR 
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।
        CLICK HERE TO CHECK YOUR AADHAR STATUS     

 Aadhaar Services - UIDAI         Aadhaar Data Update - UIDAI 


OTHER IMPORTANT LINKS:
PAN CARD : COMPLETE INFORMATION
MONEY TRANSFER METHODS: INDIA- OUTSIDE
link your PAN card with Aadhaar

NEED AND USES OF AADHAR

आधार कार्ड की आवश्यकता और उपयोग

आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड के महत्व को बढाते हुए भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह काम होना मुश्किल होगा। इस कार्ड को कोई और इस्तमाल नहीं कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।
  1. पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
  2. जनधन खाता खोलने के लिये
  3. एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
  4. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
  5. परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)
  6. बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
  7. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी
  8. बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड
  9. डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी
  10. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
  11. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  12. सिम कार्ड खरीदने के लिये
  13. आयकर रिटर्न : आयकर विभाग करदाताओं को आधार कार्ड के जरिए आयकर रिटर्न को ई-जाँच करने की सुविधा देता है।
  14. आधार कार्ड के लाभ

    • आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है।
    • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
    • किफायती तरीके व सरलता से आॅनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
    • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
    • एक क्रम-रहित स्वचालित तरीके से उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।
    क्रम संख्याआधार हैआधार नहीं है
    आधार एक 12 अंकों की प्रत्येक भारतीय की एक विशिष्ट पहचान है(बच्चों सहित) मात्र एक अन्य कार्ड।
    भारत के प्रत्येक निवासी की पहचान हैप्रत्येक परिवार के लिए केवल एक आधार कार्ड काफी है।
    डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति की विशिष्ट पहचान सिद्ध करता है।जति, धर्म और भाषा के आधार पर सूचना एकत्र नहीं करता।
    यह एक स्वैच्छिक सेवा है जिसका प्रत्येक निवासी फायदा उठा सकता है चाहे वर्तमान में उसके पास कोई भी दस्तावेज हो।प्रत्येक भारतीय निवासी के लिए अनिवार्य है जिसके पास पहचान का दस्तावेज हो।
    प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक ही विशिष्ट पहचान आधार नम्बर दिया जाएगा।एक व्यक्ति मल्टीपल पहचान आधार नम्बर प्राप्त कर सकता है।
    आधार वैश्विक इन्फ्रास्ट्रक्चर पहचान प्रदान करेगा जो कि राशन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसी पहचान आधारित एप्लीकेशन द्वारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है।आधार अन्य पहचान पत्रों का स्थान लेगा।
    यू.आई.डी.ए.आई., किसी भी तरह के पहचान प्रमाणीकरण से संबंधित प्रश्नों का हां/न में उत्तर देगा।यू.आई.डी.ए.आई. की सूचना पब्लिक और प्राइवेट एजेंसियां ले सकेंगी।